
संवाददाता,घाटमपुर। कानपुर थैली शीमिया कार्य कारणी द्वारा संस्थान जे एस वी ए मेडिकल कालेज हैलट कानपुर कमिश्नरेट द्वारा 10 जुलाई बुधवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 18 पुलिस कर्मियों के अलावा 6 अन्य क्षेत्रीय लोगों ने रक्त दान किया यह रक्त दान पिछले चार सालों से प्रत्येक सप्ताह में एक थाने में किया जाता है यह रक्त दान थैली शीमिया के बच्चों के लिए किया जाता है। रक्त दान के समय दुर्घटना में घायलों को संस्था के डाक्टरों ने पुलिस कर्मियों को कृतिमय स्वांस प्रक्रिया (सी पी आर) का भी प्रशिक्षण दिया साथ ही थाना परिसर में ए सी पी घाटमपुर द्वारा औषधीय नीम, बरगद, कदंब, पाकड़, आम आदि का पौध रोपण किया गया। रक्त दान शिविर में ए सी पी रंजीत कुमार घाटमपुर द्वारा रक्त दान करने वाले सजेती इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह के साथ,सभी सब इंस्पेक्टर व सिपाहियों के साथ क्षेत्रीय रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
