दलदल बनी शांति नगर वर्कशाॅप की पीछे की रोड चलना मुहाल,दोपहिया में सवार होकर निकलने से बच रहे हैं लोग

0
56
Oplus_131072

फतेहपुर। शांति नगर वर्कशॉप के बगल से होते हुए एंबीशन पब्लिक स्कूल की तरफ लोगों का चलना हुआ मुहाल दलदल में तब्दील हुई रोड पानी और कीचड़ भरा होने से यह राह चलना दूभर बना हुआ है। रोड इस कदर खराब है। कि इसकी बानगी दो पहिया वाहन बने हुए हैं लोग इस रास्ते से गुजरने से परहेज कर रहे हैं कुछ के परिवार ऐसे हैं जिन्होंने अपने दोपहिया वाहन दूसरी जगह पर खड़े कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के मौसम पर रोड इस तरह दलदल में तब्दील हो जाती है घर से निकलते हुए बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ना ही अभी तक पालिका प्रशासन पर इसकी नजर गई और ना ही उन नेताओं की जो चुनाव में बड़े-बड़े वादे करते हैं आखिर कब यह रोड बनाकर होगी मुकम्मल छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को भी आने-जाने में होती है बड़ी कठिनाइयां स्कूल के ठीक सामने जल भराव और गंदगी की इतनी समस्या है कि बच्चों के साथ वार्ड वाशियों को भी होती है दिक्कतें नालियां भी पूरी तरीके से चोक बनी हुई है। ऐसे में जल निकासी की मौजूदा व्यवस्था बेमकसद साबित हो रही हैं ।इलाके के ही कुछ लोग बताते हैं कि लगातार सफाई न होने के कारण ऐसी गंदगी बनी हुई है वार्ड सभासद के द्वारा भी बात करने पर कोई उचित जवाब नहीं मिला आखिर कब पालिका प्रशासन की नजर पड़ेगी इस तरफ यह देखने वाली बात होगी।

फोटो नव हिन्दुस्तान पत्रिका 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here