राइजिंग स्टार एकेडमी के बैनर तले राइजिंग स्टार हंट सीजन 7 शान ऐ अवध का पहला ऑडिशन सम्पन्न हुआ

0
56
Oplus_131072

उन्नाव।राइजिंग स्टार एकेडमी के बैनर तले राइजिंग स्टार हंट सीजन 7 शान ऐ अवध का पहला ऑडिशन स्थानीय शहनाई गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुआ। सक्रिय समाजसेविका निम्मी अरोड़ा, रेड क्रॉस उन्नव के उप सभापति डॉ मनीष सिंह सेंगर, संगीत गुरु अयाज़ फ़ारूक़ी, समाजसेवी आरती यादव, यूसुफ रफ़ी फ़ारूक़ी, सलमान शाहिद, आयोजक मोहम्मद तौफ़ीक़ आदि ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर शुरुआत करायी। उन्नाव कानपुर और आस पास की प्रतिभाओं ने सिंगिंग में अपनी गायकी से सबको मंत्र मुग्ध किया वहीं डांसिंग में क्लासिकल, वेस्टर्न, बॉलीवुड आदि स्टाइल्स के ज़रिए सबका मन मोह लिया। फैशन का जलवा बिखेरते हुए मॉडलिंग के टैलेंट्स ने ख़ूब वाहवाही लूटी। निर्णायक मंडल में डांस गुरु सोनम बाजपेई, मेक अप आर्टिस्ट दीपांजलि, महुआ चैनल गायक अरुण गोस्वामी, सलमान शफ़ीक़ खान आदि रहे और सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। कॉमेडियन लक्ष्य निगम ने अतिथियों और निर्णायकों सहित सहयोगियों का परिचय कराते हुए अपने ह्यूमर से सबको गुदगुदाया। होनहार गायक वासिफ़ अली और फ़ैज़ सिटी रिव्यु के संचालन में लगभग एक सैकड़ा प्रतिभागियों ने अगले राउंड के लिए अपने हुनर की आजमाइश की। आयोजकों ने बताया कि यू पी के लगभग दस जिलों में ऑडिशन आयोजित होंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here