कानपुर।रीसाइकल्ड प्लास्टिक से बनेंगे विभिन्न उत्पाद हम प्लास्टिक का उपयोग कितना भी कम करें लेकिन वर्तमान समय में बाजार में हर एक वस्तु हमें प्लास्टिक के थैले में ही मिलती है, जिसके कारण हमारी धरती मां प्लास्टिक प्रदूषण से गृसित हो गई है। वन महोत्सव के अवसर पर प्लास्टिक मुक्त अभियान अंर्तगत प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने का एक संकल्प रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज,बिठूर ने लिया है।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं काव्य,अवनी,जाह्नवी के द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर एक नाट्य भी प्रस्तुत किया गया तथा
विद्यालय ने जिला गंगा समिति, नमामि गंगे के साथ विद्यालय में एक रीसाइक्लोप्लास्ट (प्लास्टिक कलेक्टर) का उद्घाटन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य घरों में निकलने वाले प्लास्टिक को बच्चों के माध्यम से एकत्रित करना और उसको रीसाइक्लिंग के लिए भेजना है, तत्पश्चात उस पालस्टिक से विभिन्न उत्पाद जैसे गमले,ट्री गार्ड,बेंचेस आदि बनाकर इस्तेमाल में लाना प्रमुख लक्ष्य होगा। पर्यावरण संरक्षण एवं गंगा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इस प्रयास को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने और जागरूकता फैलाने हेतु इस मॉडल को गंगा के आसपास क्षेत्र में स्थिति पंचायत घर एवं स्कूल व कॉलेज में भी लगाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ए.के. द्विवेदी (प्रभागीय वन अधिकारी,कानपुर),विशिष्ट अतिथि आशीष जैन (संभागीय वन अधिकारी),शशांक शुक्ला (जिला परियोजना अधिकारी,नमामि गंगे समिति),प्रबंधक रोहित मिश्रा, प्रधानाचार्या सपना सिंह व बच्चे तथा सभी अध्यापक उपस्थित रहे।