संवाददाता,घाटमपुर।बिधनू थाने में डाक मुंशी के पद पर तैनात सिपाही ब्रजेश कुमार सिंह बीते तीन दिनों की छुट्टी पर अपने घर प्रयागराज गए थे। छुट्टी समाप्त होने के बाद बीते रविवार को जब वह कालिंद्री एक्सप्रेस से वापस कानपुर लौट रहे थे,तभी उन्हें ट्रेन में पास की सीट पर एक लावारिस बैग मिला। जब सिपाही ने बैग को खोलकर देखा तो बैग में एक 50 हजार की एफडी ,दो पासबुक, दो आधार कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना बुक, दो जोड़ी चांदी की बिछिया, नगद 1500 रखे थे। इस पर सिपाही ने अथक प्रयास करते हुए संपर्क करने का प्रयास किया तो पता चला कि वह बैग कन्नौज निवासी संतोष दीक्षित की पत्नी किरण दीक्षित का है। जिसपर उन्होंने कन्नौज पुलिस से संपर्क कर महिला को सूचना पहुंचाई। सोमवार दोपहर महिला बिधनू थाने पहुंची। जहां सिपाही ने महिला को बैग वापस लौटा दिया है।बैग मिलते ही महिला ने ईमानदार सिपाही का आभार व्यक्त करते हुए खुशी से अपने घर चली गई! बैग लौटाने के बाद सिपाही के ईमानदारी की चर्चा विभाग के अलावा क्षेत्र में भी सराहना की जा रही है!