उन्नाव।फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव गोडियन खेड़ा में गैंगरेप के आरोपी ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।महिला को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार कर आत्म हत्या की।दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और दो अन्य घायल भी हुए।गोलीकांड में मृतक महिला की बेटी और पति घायल, दोनों घायलों को सीएससी में भर्ती कराया गया था। दोनों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।घटना की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा एसपी समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद, रहे महिला की बेटी से प्रेम प्रसंग को लेकर युवक पर दर्ज हुआ था गैंगरेप का मुकदमा, मुकदमे के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा था दो माह पहले जमानत पर छूटे युवक ने दिया घटना को अंजाम पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के शाहपुर खुर्द गांव के मजरा गोड़ियनखेड़ा निवासी अनुराग व पुनीत पर एक गांव की ही 17 वर्षीय किशोरी ने वर्ष 2023 में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने अनुराग व पुनीत को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दो माह पहले दोनों आरोपित जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आए। अनुराग दुष्कर्म पीड़िता व उसके परिवार से बदला लेने की फिराक में लग गया।सोमवार तड़के करीब चार बजे वह दुष्कर्म पीड़िता की छत पर चढ़ गया। वहां सो रहे परिवार के लोगों पर तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से दुष्कर्म पीड़ित किशोरी, उसकी दो बहन व पिता पुत्तीलाल घायल हो गए, जबकि 53 वर्षीय मां फूल कुमारी की मौत हो गई। शोर सुनकर पड़ोसियों ने अनुराग को पकड़ने की कोशिश की तो वह छत से नीचे कूद गया, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। कूदने के करीब 100 मीटर दूर वह घिसटता हुआ गया । इसके बाद पकड़े जाने के डर से उसनें खुद को भी गोली मार ली। मौके पर उसकी भी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, एएसपी प्रेमचंद्र, सीओ माया राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्नाव और वहाँ से उनको कानपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने गांव को छावनी बना दिया है। फील्ड यूनिट टीम की मदद से पुलिस जांच कर रही है। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने बताया कि घटना की बिंदुवार जांच की जा रही है, यदि और कोई भी इसमें शामिल है तो उसका नाम प्रकाश में आनें पर उसको जेल भेजा जाएगा।
