सरिया डकैती का सफल अनावरण करने वाली टीम का व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने किया सम्मान

0
85
Oplus_131072

सरसौल,कानपुर। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल कानपुर नगर के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के द्वारा दिनांक दिनांक 8/07/2024 को पुलिस उपायुक्त अपराध श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव एवं अपर पुलिस उपायुक्त अपराध श्री मनीष चंद्र सोनकर एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री इंद्रप्रकाश सिंह के साथ स्वाट टीम प्रभारी श्री जनार्दन यादव के साथ स्वाट टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को अंग वस्त्र, मोती माले, बुकें एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया एवं मिस्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराया, गया बीते दिनों महाराजपुर में बाबा हांडा शोरूम के स्वामी अखंड प्रताप सिंह के नवीन नवनिर्मित शोरूम में हुई सरिया डकैती का सफल अनावरण किए जाने पर व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल कानपुर संगठन के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा ने कहा स्वाट टीम ने इस घटनाक्रम का सफल अनावरण कर वास्तविक अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया इसके लिए समस्त व्यापार मंडल परिवार आभारी हैं क्राइम पर काम करने वाले पर्दे के पीछे बिना नेम और फेम के अपराध पर काम करते हैं पुलिस टीम भी हम सब का परिवार है यदि घटना होने पर विरोध जताया जाता है तो हमारा संगठन घटनाओं के सफल अनावरण करने वाले पुलिस अधिकारियों को सदैव खुले मंच पर सम्मानित करना भी जानते हैं अच्छे कार्य करने वालों का उत्साह वर्धन करने से उनका मनोबल बढ़ता है अपराधिक घटनाओं के अनावरण में स्वाट/ क्राइम ब्रांच की आवश्यकता है थाने और चौकियों पर तमाम जिम्मेदारियां रहती हैं ला एंड ऑर्डर दुरुस्त करना चौराहों पर अतिक्रमण पब्लिक की शिकायतों की समस्याएं सुनना तमाम प्रकार की विवेचना में व्यस्त होने के कारण घटनाओं पर काम नहीं कर पाते जिस कारण घटनाएं सही समय से नहीं खुल पाती है

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष महेश वर्मा, हरिओम शिवहरे, विनोद विश्वकर्मा, बबलू सिंह, श्याम सुंदर, सतेन्द्र सिंह, रवि सोनी,सिवाशू, दिलीप, अखंड प्रताप सिंह, अनुराग पांडे, शुभम शुक्ला, सुभाष यादव, सन्तोष सोनी,अभय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here