अहमदाबाद।शहर के नरोडा थाना क्षेत्र के पाटिया सर्कल के पास एक नया पुल बनाया जा रहा है। जिससे यातायात की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. नरोडा पाटिया सर्कल पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. इस वजह से वाहन चालकों के बीच झगड़ा होता रहता हैं। वर्तमान घटना में, एक एक्टिवा चालक और रिक्शा चालक के बीच एक साधारण विवाद हत्या में बदल गया है।
मिली जानकारी के अनुसार , शहर के नरोड़ा पाटिया के पास एक रिक्शा चालक और एक्टिवा चालक के बीच सामान्य विवाद हुआ था, विवाद में एक युवक पर चाकू से हमला करने से मनोज गिधवानी की मौत हो गई. मनोज अपनी बेटी की दवा लेने नरोडा पाटिया गए थे. जहां दोनों के बीच रिक्शा चालक से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसमें रिक्शा चालक भावेश भावसार ने मृतक को चाकू मार दिया, जिसमे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने से पहले ही मनोज की मौत हो गई। नरोडा पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है।
पुलिस ने रिक्शा चालक भावेश भावसार को गिरफ्तार कर कार्रवाई की
मौजूदा अपराध में पुलिस ने रिक्शा चालक भावेश भावसार को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है. वहीं, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि दोनों के बीच किस वजह से विवाद हुआ। वहीं जब दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो रिक्शा चालक भावेश की भी मेडिकल जांच कराई गई है कि कहीं वह नशे में तो नहीं था. अहम बात यह है कि दवा लेने के लिए घर से निकले मनोज की रिक्शा चालक से झड़प क्यों हुई, इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने अन्य रिक्शा चालकों से भी पूछताछ शुरू कर दी है सामान्य विवाद के बाद हुई हत्या बताया जा रहा है कि जिस चाकू से हमला किया गया, वह चाकू रिक्शा चालक अपने पास रखता था. यानी शहर में रिक्शा चालक भी खुलेआम हथियार लेकर घूम रहे हैं और इन्हें रोकना और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करना जरूरी हो गया है. फिर यह देखना जरूरी है कि शहर की पुलिस ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए किस तरह के कदम उठाती है