संवाददाता,घाटमपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (पूर्व मुख्यमंत्री) अखिलेश यादव के आह्वान पर 01 से 07 जुलाई 2024 तक ‘‘पीडीए पौध” रोपण कार्यक्रम के चलते कानपुर ग्रामीण घाटमपुर विधानसभा के महाकवि भूषण की जन्मस्थली गांव टिकवांपुर में बरगद के पेड़ का रोपण किया गया पौधरोपण में मुख्य रूप से सपा नेता प्रवीण पंकज, सेक्टर प्रभारी मानवेंद्र सिंह, सेठी सचान ,नंगू कोरी आदि सपाई मौजूद रहे ।।