घाटमपुर में धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की शोभा रथ यात्रा, गगनभेदी उद्घोष के साथ डीजे की धुन में झूमे नाचे भक्त, यात्रा में झाकियों ने बढ़ाई शोभा

0
75
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। रविवार दोपहर भीतर गांव के बेहटा बुजुर्ग गांव में प्राचीन जगन्नाथ मंदिर से हर्षोल्लास के साथ बाबा जगन्नाथ की विशाल शोभा रथ यात्रा निकाली गई, भारी संख्या में पहुंचे बाबा के भक्तो ने यात्रा की शोभा बढ़ाते हुए भक्ति डीजे धुन में थिरकते रहे वहीं जगह जगह लगे प्रसाद स्टालों में भक्ति प्रसाद के साथ फल मिष्ठान का भी आनंद लिया! कमेटी के अध्यक्ष अलमुख सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति बेहटा बुजुर्ग गांव के प्राचीन जगन्नाथ मंदिर से 7 जुलाई रविवार को पूजन अर्चन कर रथ में बिराजमान करके यात्रा बेहटा-देवरा मार्ग होते हुए भीतरगांव-साढ़ मार्ग के रास्ते से बेहटा गांव स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में पहुंची। जहां पर यात्रा का समापन किया गया,यात्रा में दूर दूर से आए भक्तों ने बाबा के दर्शन किए

यात्रा के दौरान राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी ने भक्तों का मन मोह लिया। गांव के ही अजीत सिंह राजावत, आशीष, सौरभ चंदेल ने बताया कि प्रतिवर्ष हम लोग भगवान जगन्नाथ का रथ खींचकर भगवान की सेवा में लीन रहते हैं हम सभी 11 भक्त भगवान जगन्नाथ की रथ को खींचकर भगवान को कस्बे में यात्रा भ्रमण करवाते हैं यात्रा के दौरान डीजे की धुन पर युवकों की टोली एक तरफ़ चल रही थी तो वहीं महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं, महिला भक्त भी डीजे की धुन पर थिरकते हुए यात्रा की शोभा बढ़ा रही थीं।
सुरक्षा दृष्टि में पुलिस सुरक्षा के घेरे में जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा को गांव की विभिन्न गलियों से यात्रा को निकाला गया। इस दौरान सर्किल फोर्स के साथ पीएसी की भी तैनाती रही। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए। साथ ही बताया कि सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए हैं। सकुशल भगवान जगन्नाथ की शोभा रथ यात्रा संपन्न हुई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here