बुजुर्ग की हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

0
52
Oplus_131072

फतेहपुर चौरासी,उन्नाव।फतेहपुर चौरासी पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व की गई एक वृद्ध की हत्या के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से आल्हा कत्ल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
ज्ञातब्य है कि 29जून को सुनील कुमार पुत्र बुधई निवासी ग्राम मन्नानगर थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव द्वारा थाना फतेहपुर चौरासी पर तहरीर दी गई कि प्रार्थी के पिता बुधई कटरी मे अपने खेत मे रखवाली करने के लिए कटरी मे छप्पर डाल कर रहते थे। तथा वही पर अपनी भैंस को भी रखते थे तथा उसी देखभाल वहीं रहकर करते थे। घर से मै उनको सुबह शाम खाना लेकर जाता था। दिनांक 28जून को साम 7 बजे खाना देकर आया था। ज़ब 29 को सुबह करीब 6 बजे प्रार्थी भैंस दुहने व परवल तोड़ने अपने खेत पहुंचा तो देखा कि मेरे पिता चारपाई पर पड़े है उनकी कनपटी के बाई तरफ चोट लगी है खून काफी बहा है और उनकी और उनकी मृत्यु हो चुकी है। उनकी तहरीर के आधार पर थाना फतेहपुर चौरासी पर धारा 302 भा०दं०वि० मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आज सात जुलाई को थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी तथा क्षेत्राधिकारी सफीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस की टीम निरीक्षक राजेश्वर त्रिपाठी, अपराध निरीक्षक जय प्रकाश यादव, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार, आरक्षी मुस्तकीम अहमद आरक्षी अतुल यादव के द्वारा बुजुर्ग की हत्या करने वाले प्रकाश में आये अभियुक्त सतीश पुत्र स्व० महेश निषाद निवासी ग्राम मन्नानगर थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव उम्र करीब 35 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर परशुरामपुर पुलिया से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशादेही पर आलाकत्ल एक अदद अद्धी ईट बरामद किया गया।और उसे जेल भेज दिया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here