श्री भोलेश्वर श्याम धाम मंदिर में 21वाँ वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

0
61
Oplus_131072

कानपुर। किदवई नगर स्थित श्री भोलेश्वर श्याम धाम मंदिर एच-2 ब्लॉक किदवईनगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21वाँ वार्षिकोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया गया,जहाँ पर सभी देवी देवताओं सहित खाटू श्याम का भी दुग्ध अभिषेक किया गया। जिसमें सवा मनी का प्रसाद भी लगाया एवं महाप्रसाद जो कि दोपहर से आरती के बाद भगवान को भोग लगा कर आरम्भ किया गया एवं शाम को समस्त देवी देवताओं के श्री चरणों मे 56 भोग एवं फूलों का भव्य श्रृंगार किया गया। जिसमें की राणी सती दादी,वीर बजरंगबली,शिव परिवार,खाटू नरेश,शारदा माता का मंदिर श्री भोलेश्वर श्याम मंदिर आदि स्थापित है।

भजन गायक उमा बेरी वाल,त्रिशित राज कश्यप,एण्ड नवीन म्यूजकल ग्रुप कानपुर, उपस्थित रहे। आए हुए गायकों ने समस्त देवी देवताओं के प्यारे प्यारे भजनों का गुड़गान कर कीर्तन के बाद बाबा का गजरा किया गया। तत्पश्चात प्रसाद का भी वितरण हुआ।
मंदिर का निर्माण कार्य भी प्राम्भ हो चुका है जिसमें मंदिर में परिक्रमा मार्ग एवं मंदिर का शिखर निर्माण करवाया जा रहा है। वेदानुसार सनातनधर्म में मंदिर परिसर में परिक्रमा मार्ग होना अनिवार्य है।
इस मौके पर श्री भोलेश्वर श्याम मंदिर सेवा समिति से अध्यक्ष शिवराम सिंह,अनिल गुप्ता उपाध्यक्ष,सी. ए अवधेश मिश्रा महामंत्री,राकेश कुमार शुक्ला कोषाध्यक्ष,जय शंकर शुक्ला सदस्य,अनिल गुप्ता सदस्य,धीरेंद्र सिंह राठौर सदस्य,ऋषभ शुक्ला मीडया प्रभारी आदि भक्त मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here