डी एम की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 308 शिकायते आई 24 का हुआ निस्तारण

0
39
Oplus_131072

उन्नाव।जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में आज बांगरमऊ तहसील जनसभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस) संपन्न हुआ। जिसमें कुल 308 शिकायतें प्राप्त हुईं । इनमें से मौके पर 24 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की काफी भीड़ रही। सुबह 10:00 बजे शुरू हुए संपूर्ण समाधान दिवस का संचालन उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह ने किया। काफी विलंब से तहसील पहुंचे जिलाधिकारी को देखते ही फरियादियों की काफी लंबी कतार लग गई। स्थानीय पुलिस बल ने फरियादियों को क्रमवार ढंग से बारी-बारी से जनसभागार में जाने दिया तब कहीं जाकर भीड़ पर काबू पाया जा सका। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग के 141, गृह विभाग के 52, चकबंदी विभाग के 23, विकास विभाग के 23, खाद्य एवं रसद विभाग के 9, विद्युत विभाग के 8, अन्य 52 सहित कुल 308 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए । जिसमें से मौके पर 24 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। तहसील सभागार में लगे पंखे खराब होने के कारण उमस भरी भीषण गर्मी से अधिकारियों व फरियादियों का बुरा हाल रहा। फरियादियों की भारी भीड़ के चलते निर्धारित समय 2 बजे बीत जानें के बाद भी 2:30 बजे तक संपूर्ण समाधान दिवस चलता रहा। जिलाधिकारी ने सभी प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर निस्तारित किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया, तहसीलदार रामाश्रय सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।इसी तरह तहसील पुरवा में अपर जिलाधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी उपजिलाधिकारी पुरवा एवं क्षेत्राधिकारी पुरवा द्वारा शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना गया तथा निस्तारण हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया।जनपद की अन्य तहसीलों में भी समाधान दिवसो के आयोजन किये गए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here