पुलिस मुठभेड़ में इनामिया डी-34 गैंग का सदस्य घायल अवैध तमंचा-कारतूस बरामद, विभिन्न थानों में 40 मुकदमें पंजीकृत

0
44
Oplus_131072

फतेहपुर।वर्ष 2023 से फरार चल रहे डी-34 गैंग के सदस्य बीस हजार के इनामिया अभियुक्त को हथगाम पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम की इस बड़ी कामयाबी पर एसपी ने शाबाशी दी। बताया जाता है कि अभियुक्त के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों पर लगभग 40 मुकदमें पंजीकृत हैं। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि हथगाम थाना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दिया कि शातिर अपराधी बीस हजार का इनामिया डी-34 गैंग का सदस्य रिजवान पुत्र जमील निवासी पट्टी शाह थाना हथगाम अपने गांव से कासिमपुर कटरा रोड से सरांय इदरीस नहर पटरी से होते हुए बाहर जाने की

मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को लेकर जाती पुलिस।

फिराक में हैं। सूचना मिलते ही एसओजी व हथगाम थाना पुलिस टीम सरांय इदरीस गांव पहुंची और नहर पटरी पर पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। साथ ही पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उस पर गोली चलाई। गोली अभियुक्त रिजवान के दाहिने पैर में लगी जिससे वह गिरकर घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके सीएचसी उपचार हेतु भेज दिया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। एसपी ने बताया कि पकड़ा गया शातिर रिजवान डी-34 गैंग का सदस्य है। जो वर्ष 2023 से फरार चल रहा था। एसपी ने बताया कि उसके खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम, गैंगेस्टर समेत विभिन्न धाराओं में लगभग 40 मुकदमें पंजीकृत हैं। उस पर बीस हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम की इस कामयाबी पर एसपी ने सराहना की। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हथगाम थानाध्यक्ष वृंदावन राय व एसओजी निरीक्षक विनोद कुमार यादव मय टीम शामिल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here