श्री करौली शंकर महादेव व शंकर सेना के द्वारा सरसैया घाट पर शान्ति पाठ एवं हवन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0
48
Oplus_131072

कानपुर। शंकर सेना द्वारा हाथरस घटना को लेकर श्री करौली शंकर महादेव गुरु ने सरसैया घाट पर शांति पाठ,हवन व पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।हाथरस के सिकंदराराऊ में बीते मंगलवार को सैकड़ों लोगों के लिए अमंगल रहा। दरअसल सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में सत्संग चल रहा था जिसमें लाखों लोग आए हुए थे। भरी गर्मी में सत्संग सुनने पहुंचे लोगों ने कल्पना भी नहीं की थी उनमें से कुछ लोगों के लिए ये आखिरी सत्संग बन जाएगा। यूपी के हाथरस में हुए इस हादसे में काफी लोगों की मौत हो गई,जबकि दर्जनों लोग जिंदगी मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।हाथरस में हुये दुःखद हादसे में अपनी जान गंवाने वाली पुण्य आत्माओं की शांति तथा हादसे में घायल लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए परम पूज्य करौली शंकर महादेव व शंकर सेना द्वारा सरसैया घाट पर शांति पाठ,हवन व पूजन किया। जिसमें स्वामी मनोजानंद जी व संत समाज की गरिमामयी उपस्थिति में सब नें मिलकर मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करी। इस कार्यक्रम में शंकर सेना के अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा,अमित शास्त्री,डॉ उदितानंद ब्रह्मचारी,आचार्य गिरजा शंकर दास,उमा शंकर रमन,सुधीर दास,आयुष,रवि प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here