ओवर टेक कर रही कार सामने आ रहे ट्रेलर में में भिड़ी तीन घायल,चारों धाम की यात्रा से लौट रहे थे कार सवार

0
65
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।गुरुवार चारों धाम की यात्रा सकुशल संपन्न करके कार से अपने गृह जनपद लौट रहे तीन साथी जिला थाना महोबा निवासी अवधेश सिंह उर्फ अंकित सिंह पुत्र रघुराज सिंह 38उम्र लगभग 38वर्ष कुलदीप निगम पुत्र विजय निगम उम्र लगभग 35 वर्ष कौशलेश दीक्षित पुत्र अखिलेश दीक्षित उम्र लगभग 37 वर्ष जैसे ही सजेती थाना क्षेत्र के आनूपुर गांव चौराहे से पहले, आगे चल रहे एक ट्रक को ओवर टेक कर रहे थे तभी सामने आ रहे ट्राला में कार जा घुसी जिससे कार का आगे का इंजन बुरी तरह तरह क्षति ग्रस्त हो गया तभी चालक सहित तीनों गंभीर रूप से कार में फंस गए सूचना पर मौके पर पहुंचे सजेती थाना इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह ने पुलिस स्टाफ के ग्रामीणों की मदद तीनों घायलों को भेजा सी एच सी घाटमपुर जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर किया रेफर।

पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को हाइड्रा की मदद से थाने लाकर यातायात कराया बहाल! सजेती इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह ने बताया घटना की घायलों की परिजनों ने दे दी गई है तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्यवाई की जायगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here