उपजिलाअधिकारी नर्वल के द्वारा गौ-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशो के भरण पोषण हेतु गोचर भूमि में हरा-चारा उत्पादन किये जाने के संबंध में ली गई महत्वपूर्ण बैठक

0
44
Oplus_131072

सरसौल,कानपुर।उपजिलाधिकारी नर्वल कानपुर नगर द्वारा तहसील नर्वल के अन्तर्गत गौ-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशो के भरण पोषण हेतु गोचर भूमि में हरा-चारा उत्पादन किये जाने के सम्बन्ध में तहसीलदार नर्वल, नायब तहसीलदार नर्वल, ए०डी०ओ० पंचायत सरसौल, पशु चिकित्साधिकारी नर्वल व समस्त राजस्व निरीक्षकों के साथ बैठक की गयी जिसमें उपजिलाधिकारी नर्वल कानपुर नगर द्वारा बताया गया कि समस्त गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों के लिये हरा चारा का उत्पादन चारागाह की भूमि पर किया जायेगा जिसके सम्बन्ध में

समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि आपस में समन्वय करते हुये 07 दिवस में गोवंशों के भरण पोषण हेतु गोचर भूमि का नियमानुसार चयन कर उसमें हरा-चारा उत्पादन किया जाना सुनिश्चित करें।वर्तमान में हाथीपुर गौशाला के सामने की चारागाह की भूमि पर हरे चारे का उत्पादन किया जा रहा है। ऐसे ही समस्त गौशालाओं में भी हरा चारा उपलब्ध कराया जायेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here