बाढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ एस डी एम ने की बैठक

0
44
Oplus_131072

उन्नाव।माह जुलाई व अगस्त में अधिक वर्षा होने के चलते बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में गंगा नदी के तट पर स्थित ग्रामों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। संभावित बाढ़ में स्थानीय लोगों को जागरूक करने तथा बाढ़ से बचाव के तरीके व बाढ़ से संभावित अन्य बिंदुओं पर चर्चा करने हेतु आज उप जिलाधिकारी बांगरमऊ नम्रता सिंह की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी गंजमुरादाबाद, खंड विकास अधिकारी फतेहपुर चौरासी,नायब तहसीलदार दीपक गौतम, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) बांगरमऊ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मुकेश कुमार, नगर पालिका परिषद बांगरमऊ से शरफुद्दीन अंसारी, नगर पंचायत गंजमुरादाबाद से फजलुर्रहमान, नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी से कृष्ण पाल आदि उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here