कानपुर। सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर द्वारा डॉक्टर्स डे एवं सी ए डे के अवसर पर सिविल लाइन स्थित कैप्सूल रेस्टोरेंट में सम्मान समारोह का कार्यक्रम सर्वप्रथम गणेश वंदना से किया गया।प्रमोद कुमार ने क्लब अध्यक्षा संगीता गुप्ता को कलर पहनाया एवं मीटिंग की शुरुआत किया। वही अध्यक्ष रो.संगीता गुप्ता ने बताया कि डॉक्टर अपनी मेहनत से जिंदगी और मौत के बीच जुझ रहे व्यक्ति को नया जीवन प्रदान करते हैं तथा हर तरह के रोग का उपचार कर व्यक्ति को नया जीवन प्रदान करते हैं। इसीलिए धरती पर डाक्टर को दूसरा भगवान कहा गया है।
क्लब सचिव डॉ. शिखा गुप्ता ने बताया की सीए ग्राहकों के लिए सटीक वित्तीय रिकॉर्ड बनाए रखता है आय और व्यय का प्रबंधन करना,कर रिटर्न तैयार करना और किसी कंपनी की सभी अकाउंटिंग जरूरतों की देख रेख करना और कंपनियों को अकाउंटिंग,फ़ाइनेंशियल प्लानिंग,इन्वेस्टमेंट,टैक्स प्लानिंग,और कानूनी संदर्भों में सलाह देना आदि आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। पी डी जी रो.दिनेश शुक्ला ने नैतिक मूल्यों पर जोर दिया एवं एक बेहतर समाज के लिए क्लब की भूमिका एवं सीए की भूमिका के बारे में बताया। इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में 12 डॉक्टर व 3 सीए को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया।
रो.प्रेसिडेंट इलेक्ट सचिन गुप्ता ने समारोह में आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर चार्टर प्रेसिडेंट रो. विनोद ऋषि,रो. अनुराग गुप्ता,रो. राजीव मेहता,रो. प्रशांत गुप्ता,रो. अरुण गुप्ता,रो. कमलधीर,रो. राधा गुप्ता,रो. श्वेत गुप्त,रो. सचिन गुप्ता,रो. राजकुमार रस्तोगी,रो. राकेश आहूजा,रो. प्रीति गुप्ता,रो. पंकज गुप्ता,रो. अमित जिंदल आदि लोग मौजूद रहे।