अवैध होटल पर गरजा बाबा का बुलडोजर, जिला प्रशासन के नोटिस जारी करने के बाद भी होटल खाली न करने पर लगाया था ढाई लाख का जुर्माना

0
55
Oplus_131072

यूपी के फतेहपुर जिले सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधी गंज चौराहा स्थित सिटी कॉर्नर होटल हाइवे के जमीन पर जाने के बाद एनएचएआई के अधिकारियों ने होटल खाली करने का नोटिस जारी किया।जब होटल मालिक वीर लोधी ग्राम प्रधान सेमर ने होटल खाली नही किया तो एनएचएआई के अधिकारियों ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर होटल कराने का अनुरोध किया था।जिसके बाद एसडीएम सदर प्रभाकर त्रिपाठी, सीओ सिटी वीर सिंह,कोतवाली प्रभारी राजेन्द्र सिंह व राजस्व विभाग की टीम के साथ दो बुलडोजर लेकर पहुचे और होटल को गिरा दिया।

 

एसडीएम सदर प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया हाइवे पर जमीन जाने के बाद सड़क चौड़ीकरण का काम होना था।हाइवे की जमीन पर होटल बना लेने के बाद होटल मालिक को होटल खाली करने के लिए कहा गया था।होटल मालिक को 6 माह पहले नोटिस जारी किया गया था और ढाई लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था।उसके बाद भी होटल को खाली नही किया गया।जिसके बाद बुलडोजर से होटल को गिराकर खाली करा दिया गया।

होटल मालिक ग्राम प्रधान होने के कारण होटल खाली नही कर रहा था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here