सजेती पुलिस ने हत्यारोपित को भेजा जेल

0
43
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना के बीरबल अकबरपुर गांव में शनिवार को सफाई कर्मी की कुल्हाड़ी से कई वार कर हत्या कर दी थी जिसके मुख्य हत्यारोपी को सजेती पुलिस ने गांव से गिरफ्तार कर जेल भेजा है, हत्यारोपी ने पूछ तांछ में बताया कि वह रोज रोज हो रहे विवाद का कारण बताया है, हत्या को लेकर उसे किसी प्रकार का कोई अफसोस नहीं है, कुल्हाड़ी के वार से मृतक की गर्भवती पत्नी ममता का गंभीर हालत में इलाज जारी है। घटना में पुलिस ने बेटे बेटी व दामाद को नामजद किया है गांव निवासी पड़ोसी सफाईकर्मी अरविंद्र के घर के पास से निकली नाली में बेरी के पेड़ की डालें काटकर डाल दिया था, जिसका विरोध करने पर मूलचंद्र ने अरविंद पर कुल्हाड़ी से गर्दन में कई वार कर हत्या कर दी जिसका विरोध मृतक की पत्नी ममता के करने पर ममता को भी कुल्हाड़ी से वार कर मरणासन्न कर दिया था जिसका गंभीर हालत में इलाज जारी है, घटना के हत्यारोपी घटना मौके पर पर आस पास मौजूद रहा, सजेती पुलिस ने मौके पर ही कुल्हाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने बताया कि अरविंद से अक्सर लड़ाई हुआ करती थी जिससे वह ऊब चुका था शनिवार को फिर विवाद हुआ तो उसने रोज-रोज के विवाद की कहानी खत्म करने की ठान ली और हत्या की घटना का अंजाम देकर हत्या कर दी थाना सजेती इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि मृतक के भांजे जिला फतेहपुर के चांदपुर निवासी संजय कुमार, बेटे राजेंद्र बेटी फूलकली व दामाद चरन सिंह पर हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है!


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here