कानपुर। वूमेन एम्पावरमेंट वेलफेयर सोसाइटी ने अपने मिशन क्लीन कानपुर के अंतर्गत सातवें हफ्ते इंदिरा नगर स्थित आशा देवी मंदिर में सफाई अभियान चला कर सफाई की।संस्था की संस्थापक डॉ प्रतिभा मिश्रा ने लोगों और पूजन सामग्री वितरण करने वाले दुकानदारों को समझाया की पॉलिथीन का इस्तेमाल न करें और उसकी जगह पर डलिया का इस्तेमाल करें,हमें अपने पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए, जिससे हर जगह साफ सफाई रह सके।इस सफाई अभियान में संस्था से अमित शुक्ला,ममता,रानू, कल्पना,रुचि,मान्या,सोमाली, नीलम आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे।