महाराजपुर नवीन शोरूम के निर्माण में रखी 10 टन सरिया चोरी

0
64
Oplus_131072

सरसौल,कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत, बाबा होंडा के नवीन शोरूम का निर्माण कार्य जीटी रोड आईटीबीपी के बगल में (सरसौल) चल रहा था निर्माण धीनमकान पर ही निर्माण के लिए सामग्री रखी हुई थी, निर्माणाधीन मकान के मलिक अखंड प्रताप निवासी गांधीग्राम (कानपुर ) के द्वारा बताया गया कि निर्माण धीनमकान की सामग्री में कामधेनु सरिया वजन लगभग 10 टन था देर रात आए डीसीएम गाड़ी से लगभग एक दर्जन बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड कर्मी के हाथ पैरों को बांधकर मारा पीटा और निर्माण स्थल पर पड़े मौरंग पर बांधकर डाल दिया और 10 टन सरिया चोरी कर ले गए इसके साथ एक पंखा लूट ले गए, संबंधित मामले की लिखित सूचना महाराजपुर थाने को दे दिया है

महाराजपुर थाना अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के द्वारा बताया गया कि उक्त प्रकरण की जांच चल रही है टीम गठित कर दी गई है, बदमाशों को पड़कर शक्त कार्यवाही की जाएगी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here