कार सवार बकरा चोरों ने चार बकरे किए पार

0
68
Oplus_131072

सरसौल,कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ागांव में शनिवार की रात्रि कार सवारोके द्वारा चोरों ने चार बकरे किए पार मामला सरसौल चौकी क्षेत्र के बड़ागांव निवासी चंदन मिया के घर का है चंदन मिया शनिवार अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए हुए थे और अपने पड़ोसी अवधेश कुरील को अपने घर और जानवरों कि देख रेख कि जिम्मेदारी शौप कर गए थे वही शनिवार रात्रि कार सवार अज्ञात चोरों ने चंदन मिया के घर के बाहर चार बकरे बंधे हुए थे जिन्हे खोल कर ,कार में डालकर ले जा रहें थे उसी जगह खड़ी डीसीएम के केविन पर सोए हुए पड़ोसी अवधेश कि नींद खुल गई जिस पर अवधेश ने बकरा चोरों का दौड़कर पीछा करने कि कोशिश कि परन्तु अधेरा होने के कारण गिर गए जिस पर अवधेश के पैर में चोट आ गई और बकरा चोर फरार हो गए।

पीड़ित चंदन मिया के द्वारा महाराजपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग कि हैं।

महाराजपुर इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने कहा पीड़ित कि तहरीर के आधार पर जांच कि जा रही हैं जांच कर आवश्यक कार्यवाही कि जायेगी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here