रुसी गाँव में मां बेटे की नृशंस हत्त्या, पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर बोले शीघ्र होगा घटना का अनावरण

0
48
Oplus_131072

बकेवर,फतेहपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम रुसी मे मां बेटे की नृशंस हत्या कर दी गई। इस दोहरे हत्याकांड से रुसी गाँव मे दहशत का माहौल है। दोहरे हत्याकांड की खबर मिलते ही बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक कांती सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंची और जिले के उच्चाधिकारियों को खबर दिया। हत्याकांड की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार द्विवेदी भी मौके पर पहुँच का घटना का जायजा लिया और सुसंगत धाराओं में घटना की रिपोर्ट दर्ज कर घटना के शीघ्र अनावरण का पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को भरोसा दिलाया।

घटना के सम्बन्ध मे मिली जानकारी के मुताबिक आज रात रुसी निवासी माया देवी अवस्थी पत्नी स्वर्गीय राम सहाय अवस्थी 55 वर्ष व उसके बेटे सत्यम अवस्थी 27 वर्ष की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दिया। सुबह जैसे ही लोगों को दोहरे हत्याकांड की खबर मिली बकेवर थाना पुलिस को सूचना दिया।

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक कांती सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा सत्यम् का रक्त रंजिश शव बाथरूम के सामने पडा था और माया देवी का शव एक कमरे में पडा था और कमरे में दरवाजे की बाहर से कूंडी लगी है। हत्या प्रथदृष्टया हत्यारों ने किसी ईंट पत्थर या वजनी वस्तु मार कर मां बेटे की हत्या की है।

इस सम्बन्ध में मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि रुसी गाँव निवासी माया देवी पत्नी स्व. राम सहाय 55 वर्ष व उसके बेटे सत्यम 25 वर्ष की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दिया है। इस दोहरे हत्याकांड की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही हत्याकांड के सभी पहलुओं पर जांच कर घटना का अनावरण किया जाएगा।

इस दोहरे हत्याकांड को लेकर जहाँ ग्रमीणो में दहशत है वही चर्चाओं का दौर चल रहा है। मृतक सत्यम का छोटा भाई शिवम ड्राइवर है और घटना के दिन घर में मौजूद नही था। घटना को लेकर जमीनी विवाद बताया जा रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here