सजेती में एक महीने से चल रहा अवैध खनन, शाम ढलते ही गांवो में दौड़ते मिट्टी लोड ट्रैक्टर ट्रॉली, एस डी एम ने कहा जांच के बाद होगी कार्यवाही

0
53
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र के सूखापुर गांव में बीते एक माह से मिट्टी का अवैध खनन चल रहा है, रात भर मिट्टी लोड ट्रैक्टर ट्रॉली दौड़ते रहते है। कई बार ग्रामीणों ने पुलिस को अवेध खनन की सूचना भी दी। लेकिन पुलिस कर कोई कार्रवाई न होने से क्षेत्र में पुलिस के खनन में शामिल होने की चर्चा बनी हुई है मामले की शिकायत ट्वीट के जरिए अधिकारियों से हुई तो अधिकारियों ने सजेती पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं,घाटमपुर एसडीएम ने लेखपाल को जांच के लिए भेजा है, जांच रिपोर्ट के आधार पर खनन माफियाओं पर होगी कार्यवाही सूखापुर में एक महीने से चल रहा मिट्टी खनन, पुलिस बनी अनजान सूखपुर गांव से निमधा जाने वाले सम्पर्क मार्ग के किनारे एक खेत पर बीते एक महीने से मिट्टी का खनन जारी है। रात होते ही मिट्टी लोड ट्रैक्टर ट्रॉली दौड़ना शुरू कर देते है सूत्रों की माने तो सजेती थानाक्षेत्र में पुलिस कि सेटिंग से मिट्टी खनन का खेल धड़ल्ले से जारी है। सूत्रों के मुताबिक प्रति रात के हिसाब से पुलिस को अच्छे खासे रुपए मिलते है। जिसके चलते पुलिस खनन माफियाओं से नजर बचाती है। पुलिस की मिलीभगत होने के चलते खनन माफिया कार्रवाई होने से बचते है। वहीं खनन माफिया हजारों रुपए का राजस्व विभाग को चूना लगा रहे है। ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सजेती थाना क्षेत्र के सूखापुर से निमधापुर जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर रात के अंधेरे में मिट्टी खनन शुरू हो जाता है। जेसेबी से मिट्टी खोदकर ट्रैक्टर ट्रॉली से बेंची जाती है। बीते दिनों ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी,लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है।जिससे खनन माफियाओं के साथ पुलिस के मिले होने की पूरे क्षेत्र में चर्चा है! मामले की शिकायत ट्वीट के जरिए से हुई तो कानपुर कमिश्नर ने ट्वीट के माध्यम से सजेती पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

घाटमपुर एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य ने बताया कि सजेती के सूखापुर गांव में बीते एक महीने से खनन होने की सूचना मिली है, उन्होंने लेखपाल को जांच के लिए भेजा हैं। रिपोर्ट के आधार पर खनन माफियाओं पर कार्रवाई करेंगे। वहीं सजेती पुलिस को कार्यवाही के आदेश दिए हैं!


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here