संवाददाता,घाटमपुर। रेउना थाना क्षेत्र के देवली गांव निवासी शकुंतला देवी ने रेउना थाने में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार दोपहर मेरे पति श्री पाल खेत में मवेशी चराने गए थे। तभी अचानक मौसम खराब हुआ। जिससे पति मवेशी को लेकर वापस घर लौट रहे थे, तभी चमक गरज के साथ अचानक गांव के किनारे स्थित पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई। अकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति श्री पाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। साथी किसानों में घटना की सूचना परिजनो को दी। मौके पर पहुंचें परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेउना पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के बाद अधेड़ के शव को पी एम के लिए भेजा कानपुर घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया घाटमपुर तहसीलदार लक्ष्मीनारायण वाजपेई ने घटना की जानकारी जुटाने के साथ परिजनो को दैवीय आपदा राहत कोष से हर संभव मदद देने को आश्वास्त किया है।