महाविद्यालय में स्मार्ट फोन वितरण का हुआ कार्यक्रम

0
43
Oplus_131072

उन्नाव।अब्दुल गफ्फार महाविद्यालय गंजमुरादाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित करके कहा कि आज के दौर में शिक्षा प्रदान करने के तरीके आधुनिक हो गए हैं। कोरोना काल के दौरान छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की गई थी। ऐसे में कई छात्र ऐसे थे जिनके पास टेबलेट या स्मार्टफोन उपलब्ध ना होने के कारण वह ऑनलाइन शिक्षा से वंचित रह गए थे। सभी छात्र तकनीक से जुड़कर आगे बढ़े इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आप सभी लोगो को निःशुल्क स्मार्टफोन उपलब्ध करा रही है। सरकार का उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश का युवा आगे बढ़े और अपने कौशल से प्रदेश का नाम रोशन करे। सरकार वह सभी सुविधा आप लोगो को उपलब्ध करा रही है जिससे आप देश को विकसित बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। जिसका एक बहुत बड़ा उदाहरण है अभ्युदय योजना गरीब का बच्चा भी आई.ए.एस, पी.सी.एस बन सके इसके लिए सरकार ने यह योजना चलाई है और प्रति वर्ष होनहार बच्चे अभ्युदय में कोचिंग करके अपने मुकाम को हासिल कर रहे हैं सफलता की केवल एक ही सीढ़ी है वह है मेहनत। मेहनत के दम पर आप बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकते हैं ।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन गंजमुरादाबाद रामनरेश कुशवाहा, राधेलाल राठौर, प्रमेश चौधरी, अखिलेश सिंह, जयपाल पटेल, महिपाल कटियार सहित विद्यालय प्रबंधक जुल्फिकार अली भुट्टो व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here