विद्यालय पहुंचे बच्चो का किया गया जोरदार स्वागत

0
59
Oplus_131072

उन्नाव।गर्मी की छुट्टियों के बाद खुले बेसिक स्कूलो में आज से विद्यार्थियों का आना शुरू हुआ, शासन के निर्देश के अनुसार पहले दो दिन स्कूल में समर कैंप का आयोजन होना है। बच्चों का विद्यालय आगमन पर स्वागत धूम धाम से किया गया।
विदित हो कि शासन की मंशानुसार फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के बेसिक विद्यालय में तैनात शिक्ष्क 25 जून से उपस्थित रहकर विद्यालय की व्यस्था दुरुस्त कर रहे हैं।प्रदेश भर के स्कूलों में बच्चों के लिए 28 और 29 दो दिन समर कैंप का आयोजन होना है। 30 जून को रविवार है। एक जुलाई से नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। शिक्षकों के लिए 25 जून से ही स्कूल खुल गए थे। इसी क्रम में आज क्षेत्र के हरदासपुर गांव स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख मनोज निषाद विद्यालय में आए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए टीका लगाया। विद्यालय भी सजाया गया था। इसी तरह उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट काजीपुर कच्छ, उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट भड़सर नौशहरा, कठिघरा गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट, उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट राजेपुर आदि गांवो में विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। वहीं क्षेत्र के विद्यालयों में स्वागत कार्यक्रम के साथ स्वादिष्ट भोजन की भी व्यस्था रही।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here