कानपुर।गुमटी बम्बा रोड स्थित उत्सव भवन में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ वही आयोजक आशीष मिश्रा (कुबेर) ने बताया कि विगत 8 वर्षों से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा जहां कलश यात्रा भी निकाली गई व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जहां सैकड़ो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। वही वृंदावन से आए कथा वाचक पं घनश्याम कृष्ण जी महाराज ने बताया की सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समाज में समानता का संदेश दिया। वहीं भक्तो को बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है तो वहीं इसे कराने वाले भी पुण्य के भागी होते है। कथावाचक घनश्याम जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा का समापन करते हुए कई कथाओं का भक्तों को श्रवण कराया जिसमें प्रभु कृष्ण के कई प्रसंग के साथ,सुदामा प्रसंग और परीक्षित मोक्ष की कथायें सुनाई। वही कथाओं को सुनकर सभी भक्त भाव विभोर हो गए। भक्तों को भागवत को अपने जीवन में उतारने की बात कही जिससे सभी लोग धर्म की ओर अग्रसर हो।
इस अवसर पर आशीष मिश्रा कुबेर,रंजना अरोड़ा,सुधा गुप्ता,विनोद,हरी गुप्ता,मुकेश कटियार,दिनेश कनौजिया आदि भक्त मौजूद रहे।