खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षको के साथ की बैठक

0
46
Oplus_131072

उन्नाव।प्रदेश शासन के निर्देशानुसार बांगरमऊ नगर के मोहल्ला न्यू कटरा स्थित आर डी एस मेमोरियल स्कूल के सभागार में आज बुधवार को क्षेत्र पंचायत अंतर्गत सभी बेसिक प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों के प्रधान व इंचार्ज शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह पटेल द्वारा डीबीटी आधार वैरीफिकेशन, नवीन नामांकन व शारदा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं उपस्थिति आदि कुल 15 विंदुओं के तहत गहन समीक्षा की गई।

बैठक में एबीएसए पटेल ने सभी प्रधान एवं इंचार्ज शिक्षकों से आपरेशन कायाकल्प अंतर्गत कराए गए कार्यों के बाबत गहन पूछताछ की। साथ ही कंपोजिट ग्रांट से संपन्न वैकासिक कार्यों की भी चर्चा कर प्रगति की जानकारी हासिल की और अधूरे कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा पटेल ने निपुण लक्ष्य की प्राप्ति, विभिन्न पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन, विद्युत बिल, विद्युत मीटर, पोषण बाटिका व किचन गार्डन की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने इस विशेष बैठक में प्रेरणा पोर्टल पर प्रोमोटेड छात्र छात्राओं के वैरीफिकेशन तथा नवीन छात्र छात्राओं के रजिस्ट्रेशन पर विशेष जोर दिया। बैठक में अमित कुमार, अखिलेश, वंदना पाल, छत्रपाल व रमेश कुमार सभी पांचों एआरपी सहित ब्लॉक प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष रामसिंह कन्नौजिया, रेखा तिवारी, अनिल कुमार सिंह, रामदास पाल, गीता यादव, अखिलेश द्विवेदी, एहत्शाम अहमद, योगेन्द्र बाजपेई, सेविना दीक्षित अर्चना गौतम व अजयपाल आदि सभी बेसिक विद्यालयों के प्रधान व इंचार्ज शिक्षकों ने भाग लिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here