कानपुर। हलीम डिग्री कालेज छात्र सभा के अध्यक्ष मुस्तफा फारूकी ने बताया की नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी एवं पेपर लीक तथा परीक्षा स्थगित होने को लेकर समाजवादी छात्र सभा हलीम डिग्री कॉलेज इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल नीट परीक्षा करने वाली एजेंसी पर थाना चमनगंज पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग किया।
आपको बता दें कि जिस तरह से अब तक देश में नीट जेईई की परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता एवं सफलतापूर्वक होती थी मगर पिछले कुछ समय से पुलिस भर्ती अन्य पेपर एवं अब नीट का पेपर लीक हो गया यह बहुत दुखद एवं लाखों छात्रों के भविष्य से खेलने वाला कार्य है, जिस तरह से पेपर लीक हुआ एवं उसके बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई उससे पूरे देश के छात्रों में रोष व्याप्त है एवं परीक्षा करने वाली एजेंसी को लेकर भारी आक्रोश है जो छात्र अपने घर से दूर रहकर हॉस्टल में रहकर बाहर कोचिंग करके हजारों लाखों रुपए लगाकर परीक्षा की तैयारी करता है एवं उसके बाद पेपर लीक हो जाता है तथा परीक्षा स्थगित कर दी जाती है उससे उसका मनोबल बिल्कुल गिर जाता है एवं वह आत्महत्या तक मजबूर हो जाता है। यहीं नहीं इससे देश विदेश में हमारी छवि भी धूमिल होती है। अतः हमारी मांग है कि जिस तरह परीक्षा कराने वाली एजेंसी ने लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया उस तरह से उस पर कार्यवाही करना अतिआवश्यक है। थाना चमनगंज पुलिस से हमारी मांग है कि परीक्षा करने वाली एजेंसी पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
इस मौके पर शाहजेब सिद्दीकी महामंत्री,मोहम्मद बिलाल उपाध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे।