युवक ने लगाई फांसी मौत

0
44
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र के हरदौली गांव के ऊपर डेरा मजरा महुआपुर निवासी सोनू निषाद उर्फ बंटा 17अविवाहित पुत्र कमलेश निषाद ने सोमवार बीती रात अपने घर से बाहर यमुना तलहटी में शीशम के पेड़ से बीती रात अंगौछे के सहारे फांसी लगा ली, यमुना नदी से सब्जी बाड़ी का काम करने वाले किसान जब यमुना से घर आते समय शव को शीशम पेड़ में लटका देख गांव में सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजन ग्रामीणों ने सूचना बीबीपुर चौकी प्रभारी को दी मौके पर पहुंचे बीबीपुर चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने शव को नीचे उतरवाकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा कानपुर। प्राप्त जानकारी अनुसार सोनू ने शराब पीकर घर में पिता कमलेश से वाद विवाद करके शाम को ही लापता हो गया था और सुबह फांसी में लटकता मिला मृतक कि माता कृष्णा दो दिन पहले अपने मायके चली गई थी बड़ा भाई बद्दू सूरत में था घर में केवल पिता पुत्र थे! ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 5 साल पहले मृतक के बड़े भाई ने भी इसी पेड़ में फांसी लगाई थी। सूचना के बाद मायके से आई माता कृष्णा,व सूरत से लौटे बड़े भाई बड्डू मां पुत्र दोनों दुःखद घटना से सहमे हुए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here