संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना गांव अज्योरी निवासी चुन्नी लाल प्रजापति पुत्र लच्छू प्रजापति 42 शनिवार रात अपनी छत में सो रहा था तभी इसी बीच रात 12 बजे छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया चीख पुकार सुनकर परिजन घायल के पास पहुंचे आनन फानन गंभीर हालत में घायल को कानपुर हैलट पहुंचे जहां इलाज के दौरान चुन्नी लाल की मौत हो गई सजेती पुलिस मौके पर पहुंच पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है! मृतक की पत्नी रूपा देवी ने बताया कि परिवार के सभी लोग छत पर सो रहे थे आधी रात को पति चुन्नीलाल लघुशंका के लिए उठे थे तभी छत में रेलिंग न होने से पैर रपट गया और चुन्नी लाल सिर के बल नीचे जमीन में जा गिरा जिससे सर बुरी तरह फट और मुंह से खून निकल आया मृतक मजदूरी करके इकलौता कमाने वाला अपने परिवार का पालन पोषण करता था मृतक के चार बेटियां एक बेटा है जिसमे बड़ी बेटी का अगले महीने 2जुलाई को बड़ी बेटी के पीले होने थे हाथ शादी के 10दिन पहले बेटी के सिर से उठा पिता का साया दुःखद घटना से बेसुध पत्नी रुपा देवी व बड़ी बेटी रुचि सहित परिवार में मचा कोहराम।