गिट्टी लोड डंपर का अगला टायर फटने से अनियंत्रित होकर सामने आ रहे खाली डंपर में जोरदार टक्कर के बाद रोड में पलटा, पुलिस ने राहत बचाव के बाद यातायात समान्य

0
55
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। गिट्टी लोड डंपर हमीरपुर से कानपुर जा रहा था जैसे ही सजेती थाना क्षेत्र के आनूपुर मोड़ हमिरामऊ गांव के बीच एक ढाबे के पास पहुंचे तभी दाहिने साइड का अगला टायर फटने से अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे खाली डंपर से आमने सामने भिडंत हुई जिसके बाद गिट्टी लोड डंपर हाइवे में पलट गया जिसकी सारी गिट्टी रोड़ में फैल गई जब कि खाली डंपर आगे रोड किनारे जा रहे बाइक सवार दूधिया बांध गांव निवासी श्रीष चंद्र दीक्षित की बाइक को कुचलते हुए हाइवे किनारे खड़े डंपर में जा घुसा हादसे के बाद खाली डंपर चालक,क्लीनर सहित तीन लोग केबिन में बुरी तरह फंस गए सूचना के बाद मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने तीनों घायलों को बाहर निकाल कर भेजा जिलास्पताल हमीरपुर जब बाइक सवार राजू दीक्षित दोनों गाड़ियों के बीच खाली जगह में गिरने से बुरी तरह तरह घायल हो गए जब कि बाइक पूरी क्षति ग्रस्त हो गई है। चारों घायलों चालक जुबैर खान, क्लीनर इरफान निवासी जहांगीराबाद थाना घाटमपुर एक अज्ञात, तथा बाइक सवार राजू दीक्षित निवासी गांव बांध थाना सजेती चारों घायलों को भेजा जिलास्पताल हमीरपुर। जिसके बाद जेसीबी की मदद से रोड में फैली गिट्टी को किनारे करवाकर क्रेन से डंपर को रोड किनारे करवाकर यातायात बहाल कराया है।जब कि हाइवे में पलटे गिट्टी लोड डंपर चालक क्लीनर कूद कर मौके से भाग निकले।थाना सजेती कार्यवाहक प्रभारी नंदूसिंह ने बताया कि सभी घायलों को जिलास्पताल भेजकर रोड़ में फैली गिट्टी को जेसीबी से किनारे हटवाकर डंपर सीधा करवाकर यातायात बहाल कराया है।

फोटो, नव हिन्दुस्तान पत्रिका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here