संवाददाता,घाटमपुर।बिधनू थाना क्षेत्र के शंभुआ पुल पर रविवार सुबह घाटमपुर से कानपुर की ओर जा रही पिकअप में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्राला की आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि पिकअप की केबिन में चालक और क्लीनर दोनो फंस गए। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से भाग निकला। जिसके बाद दोनो वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगीं आग की चपेट में आने से पिकअप चालक व क्लीनर की की लगभग जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस के बाद मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को पीएनसी की क्रेन की मदद से पुल से हटवाकर यातयात सामान्य कराया है। बिधनू थानाध्यक्ष प्रेमचंद्र ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त के प्रयास जारी है।