अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर 19 वर्षीय जिला स्तरीय चेस चैंपियनशिप सम्पन्न

0
85
Oplus_131072

उन्नाव।मां शक्ति योग साधना केंद्र में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय चेस अंडर 19 बालक व बालिका चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजेश सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप के विजेता व उपविजेता खिलाड़ी 04 जुलाई से 07 तक उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्त्वावधान में वाराणसी में आयोजित राज्य स्तर की चेस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे ।

प्रतियोगिता का शुभारंभ एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शशिभूषण जी व अंतर्राष्ट्रीय चेस खिलाड़ी व फिडे आर्बिटर सतेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए किया , चीफ आर्बिटर रूपा शुक्ला ने अपनी देख रेख में चेस प्रतियोगिता का निर्विवाद संचालन किया । प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को वॉलीबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अरविंद पांडेय व एसोसिएशन के संयुक्त सचिव कपिल पांडेय ने पुरुस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किये ।
प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर स्वास्तिक श्रीवास्तव ए वी एम पब्लिक स्कूल , द्वितीय स्थान पर अस्तित्व शुक्ला डॉ वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर व तृतीय स्थान पर पारितोष सिंह माउंट लिट्रा जी स्कूल रहे ।

वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर निशा भूषण शुक्लागंज, द्वितीय स्थान पर अदिति डॉ वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर,व तृतीय स्थान पर आराध्या सचान डॉ वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेन्टर रहे ।
एसोसिएशन के संयोजक डॉ अश्वनी कुमार शुक्ल ने बताया कि स्वास्तिक व अदिति उन्नाव के चैंपियन बने और डॉ वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर के खिलाड़ियों ने धमाल मचाते हुए 06 में से 03 ट्रॉफियों पर कब्जा किया।बालक वर्ग में स्वास्तिक श्रीवास्तव व अस्तित्व शुक्ला को बालिका वर्ग में निशा भूषण व अदिति को वाराणसी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रतियोगिता की आयोजन सचिव सुचिता बाजपेयी, जंग बहादुर सिंह, अभिषेक गुप्ता, उत्कर्ष बाजपेयी, ठाकुर रवि सिंह , मनोज तोमर, आलोक शर्मा व प्रीती गुप्ता मौजूद रहे ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here