छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौगवा गौतम का लाल हुआ शहीद

0
135
Oplus_131072

सरसौल,कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौगंवा गौतम के रहने वाले शैलेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय मुन्नालाल जो आज देश की सेवा करते-करते शहीद हो गए हैं शैलेंद्र का विवाह 7 मार्च को सचेंडी थाना क्षेत्र के पेट्टापुर गांव की रहने वाली कोमल के साथ हुआ था शैलेंद्र के घर में माता बिजमा देवी व बड़े भाई नीरज अपनी पत्नी काजल के साथ रहते हैं शैलेंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटे थे शैलेंद्र से बड़े सुशील की भी चार वर्ष पहले सर्प दंश से मौत हो चुकी है।और एक बहन जिसकी शादी हो चुकी है शैलेंद्र की मां ने बताया कि बचपन से ही पिता का साया उठ जाने के बाद से मुसीबत का सामना करते हुए बच्चों को पाल-पोसकर बड़ा किया वो बच्चे भी छोड़ कर जा रहे है किसके सहारे जीवन कटेगा। शैलेंद्र ने शुरुआती शिक्षा सिकटिया गांव के दौलत सिंह इंटर कॉलेज से की थी तथा इंटरमीडिएट प्रेमपुर जन शिक्षण इंटर कॉलेज से करने के बाद स्नातक की पढ़ाई महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज करचलपुर से की थी शैलेंद्र विवाह के समय ही घर आए थे इसके बाद गुरुवार को अपनी मां से वादा किया था कि 8से 10 दिन में वह गांव आ रहे हैं शहीद होने की खबर मिलते ही घर में कोहराम मचा हुआ है भारी संख्या में लोग शहीद के घर पहुंच रहे हैं।

मौके पर पुरवामीर चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ मौजूद है
क्षेत्रीय लोगों के द्वारा परिजनों को ढांढस बंधाया जा रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here