थाना महाराजपुर कानपुर नगर में चलाया गया समाधान दिवस

0
67
Oplus_131072

सरसौल,कानपुर।थाना महाराजपुर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया समाधान दिवस पर लगभग एक दर्जन से अधिक शिकायतें आई अधिक मामले भूमि राजस्व संबंधित है प्रशासनिक अफसरो ने शिकायत सुनकर निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए , जिसमें पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने मौके पर उपस्थित रहे, फरियादियों की समस्या को देखते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द समस्या का निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिए इस दौरान डीसीपी पूर्वी के द्वारा बताया गया कि राजस्व से संबंधित शिकायतें अधिक संख्या में आई है , पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें आपस में सामंजस्य बनाकर समस्याओं का तत्काल निस्तारण करें, इन मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी पीड़ितों की समस्याओं को खुद समझ कर समस्या का निदान करें, उन्होंने कहा कि पुलिस बल के साथ राजस्व कर्मी भी मौके पर विवादित मामलों का निस्तारण करें, अगर मामला गंभीर है तो उप जिला अधिकारी और तहसीलदार को तुरंत अवगत कराये ताकि अधिकारी समस्या का समाधान कर सके।

मौके पर चकेरी एसीपी पूर्वी दिलीप कुमार सिंह इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह नायब तहसीलदार सहित राजस्व विभाग व अन्य विभागों के पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here