सपाईयों ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक की नारेबाजी नीट परीक्षा में धांधली पर जताया विरोध

0
47
Oplus_131072

फतेहपुर। नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर विपक्षी दलों के विरोध के स्वर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को समाजवादी छात्र सभा समेत अन्य फ्रन्टल संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मिलकर नगर पालिका तिराहा पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पुतले को आग के हवाले कर अपना विरोध दर्ज कराया। सपाईयों का कहना रहा कि सह लड़ाई सपा हमेशा लड़ती रहेगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष के आहवान पर छात्र सभा समेत अन्य फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष व पदाधिकारी नगर पालिका तिराहा पहुंचे जहां केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पुतले को आग के हवाले कर दिया। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस बल मौके पर पहुंचा और नारेबाजी

शिक्षा मंत्री का पुतला दहन करते सपाई।

कर रहे सपाईयों के हाथ से पुतला छीनकर उसे बुझाने का काम किया। सपाईयों का कहना रहा कि केंद्र सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। भाजपा सरकार में ही सबसे ज्यादा पेपर लीक के मामले सामने आए हैं। नीट परीक्षा में धांधली करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सपाई हमेशा छात्रों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस मौके पर लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष आजम खान, छात्र सभा जिलाध्यक्ष सुशील यादव, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष अमित मौर्या, युवजन सभा अध्यक्ष महेंद्र पाल, ओवैस फारूकी, आशीष मौर्या, संजय लोधी, अजय, रामानंद मौर्य, अजय कुमार, अभिषेक, रोहित निषाद, सुरेंद्र मौर्या, राजा शेख, परीक्षित यादव, फिरोज खन, रणधीर सिंह यादव, धीरेंद्र मौर्य टीकू, सौरभ यादव, राकेश सिंह, मुकेश कुमार यादव, अतुल मौर्या, महेश प्रजापति, राहुल लोधी, मनीष यादव, अतुल यादव भी मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here