अहमदाबाद।मण्डल द्वारा फ़ैमिली संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। रेल कर्मियों में सेफ्टी के प्रति जागरूकता लाने, ड्यूटी के दौरान सजग एवं सतर्क रह कर कार्य करने तथा परिवारजनों पर पड़ने वाले प्रभाव एवं निराकरण के संबंध में इस महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया।मण्डल रेल प्रबन्धक श्री सुधीर कुमार शर्मा एवं अधिकारीयों द्वारा इस दौरान सिग्नल लोकेशन बुक का अनावरण भी किया। इस सिग्नल लोकेशन बुक में डिवीजन के सभी सिगनल्स की जानकारी के साथ डीएफसी सेक्शन के सिग्नल की भी जानकारी प्रदर्शित की गई है। जो की रनिंग कर्मचारियों को काम आने वाली आवश्यक जानकारी है।
श्री शर्मा एवं उपस्थित अधिकारी द्वारा रनिंग स्टाफ के परिवार के साथ भी वार्तालाप किया गया। संरक्षा संगोष्ठी मे रनिंग स्टाफ एवं इनके परिवारजनों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया। स्टाफ व परिवारजनों से अधिकारियों ने रनिंग मे किसी भी प्रकार की समस्या, परेशानी एवं सुझावों के बारे में जानकारी ली। इस संगोष्ठी में सुरक्षित गाड़ी संचालन हेतु रनिंग कर्मचारियो के लिए अच्छे व तनाव मुक्त पारिवारिक घर का माहोल, रनिंग स्टाफ द्वारा किए गाड़ी संचालन के दौरान किए गये संरक्षा से संबधित अच्छे कार्य एवं गाड़ी संचालन के दौरान समय मिलने पर स्वास्थ पर आधारित शॉर्ट योगा फिल्म भी प्रदर्शित की गई ।
डीआरएम श्री शर्मा ने बताया कि अहमदाबाद मण्डल पश्चिम रेलवे मे प्रथम नंबर पर है। इस को बनाए रखने मे रनिंग स्टाफ की अहम भूमिका है। वर्तमान मे पूरे देश मे रेल प्रगति की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। हमें भी अपने कार्य को ईमानदारी से करते हुए आगे बढ़ना चाहिए तथा देश एवं रेल की प्रगति के लिए कदम से कदम मिलाकर कार्य करना चाहिए।
इस संगोष्ठी में वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर श्री जगदम्बा प्रसाद सहित मण्डल के विभिन्न विभागों अधिकारी उपस्थित रहे।
*****