कानपुर।अखिल भारतीय पीएनबी अधिकारी संगठन कानपुर इकाई का 18 वां त्रिवार्षिक अधिवेशन लाजपत भवन मोतीझील कानपुर में संपन्न हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब नैशनल बैंक कानपुर मंडल के प्रमुख प्रेम चंद चौधरी एवं एसोसिएशन के उच्च पदस्थ पदाधिकारी दिलीप साहा महासचिव,श्री कुमार के अध्यक्ष अखिल भारतीय ,रविंद्र कुमार तिवारी सहायक महासचिव,वाराणसी अंचल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन अतुल सक्सेना अध्यक्ष ने किया। तत्पश्चात एसोसिएशन के सेक्रेटरी राज कुमार ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।
अध्यक्ष ने बताया कि पीएनबी के सहायक महाप्रबंधक गण,मुख्य प्रबंधक गण,एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारीगण,सेवानिवृत साथी,अन्य मंडली से आए अध्यक्ष मंत्री तथा अन्य पदाधिकारी एवं अन्य बैंकों से आए एसोसिएशन के पदाधिकारीगण उपस्थित होकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान कर मैबर ने अपनी 100% उपस्थिति के साथ कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।
वही इस मौके पर बैंक व्यवसाय वृद्धि,एवं बैंक की प्रगति तथा सम सामयिक विषयों पर मंडल के प्रमुख प्रेम चंद चौधरी मंडल प्रमुख ने अपने विचार रखे ।साथ ही एसोसिएशन के पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार तिवारी, श्री कुमार के एवं महासचिव दिलीप साहा ने बैंक की प्रगति में एसोसिएशन के योगदान पर अपने विचार को बताया साथ ही अधिकारी हिती पर विस्तृत जानकारी देते हुए हितों को संरक्षित रखने के लिए अधिकारी एकता रूपी शक्ति को बनाए रखने का मूलमंत्र दिया। इस मंच के माध्यम से प्रबंधन एवं एसोसिएशन के मध्य विचारों का आदान प्रदान हुआ और एक ही मंच से दोनों के साझा लक्ष्य बैंक की प्रगति एवं विकास पर चर्चा हुई।
इस मौके पर वाराणसी से आए हमारी एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन,एसोसिएशन की कानपुर इकाई के पूर्व पदाधिकारी एस के पांडेय,अजय पाण्डेय,कपिल मिश्रा,सतीश,प्रभात मिश्रा, अनिल मिश्रा,प्रवीण सक्सेना पूर्व ए जी एस लखनऊ जोन,राजेश शर्मा वर्तमान ए जी एस,मुकेश अरोड़ा,अमर पाल,ओम शरण,मनोज कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।