उन्नाव।उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु आज महीने के चौथे शनिवार को थाना परिसरों में समाधान दिवसों (थाना दिवसों ) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जन सामान्य की समस्याएं/ शिकायतें सुनी गयीं। आज फरियादियों की थाना दिवस में काफी भीड़ रही।उन्नाव कोतवाली में आज थाना सामाधान दिवस के अवसर पर डीएम गौरांग राठी एवं एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना द्वारा थाना कोतवाली सदर पर शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना गया तथा त्वरित निस्तारण हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान सीओ सिटी सोनम सिंह उपस्थित रहीं। तत्पश्चात एसपी द्वारा थाना माखी में थाना दिवस पर आये हुए शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुनकर उनके निस्तारण हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त एसपी द्वारा थाना माखी के थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, मालखाना एवं थाना परिसर का निरीक्षण किया गया तथा अभिलेखों की प्रविष्टियों को चेक कर थानाध्यक्ष माखी संदीप मिश्रा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।फतेहपुर चौरासी थाना परिसर में बांगरमऊ तहसीलदार साक्षी राय,सफीपुर तहसीलदार रामाश्रय और प्रभारी निरीक्षक राजेश्वर त्रिपाठी ने लोगों की सुनवाई की ।
क्षेत्रीय भाजपा विधायक श्रीकांत कटियार भी थाना दिवस में कुछ समय के लिए बांगरमऊ कोतवाली में उपस्थित रहे। उन्होंने थाना दिवस में मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराएं, ताकि शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया, नायब तहसीलदार दीपक गौतम, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सहित सभी राजस्व निरीक्षक व लेखपालों के अलावा नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।