महाराजपुर,कानपुर। 21 जून ,2024,विकास खंड सरसौल में पंचायत विभाग एवं नेहरू युवा केंद्र कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन किया गया ,योग व शक्ति है जिसमें तन ही नहीं मन भी स्वस्थ रहता है योग से रोग को खत्म किया जा सकता है आज योग प्रशिक्षण शिविर में रोग से मुक्त समाज का संकल्प लिया गया जिसमें ग्रामीणों ने योग प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ,योग प्रशिक्षका (हरिद्वार)श्रीमती नीरजा कटियार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया और लगभग 10 तरह की योग लोगों को सिखाए और योग के माध्यम से कई तरह के जटिल रोगों के निदान के लिए योगा करने के बारे में बताया , योग शिविर में उपस्थित युवाओ/ग्रामीणों ने पंचायत विभाग व नेहरू युवा केंद्र की पूरी टीम को धन्यवाद किया कार्यक्रम में मुख्य, अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी (सरसौल)निशांत राय अपने संबोधन में बताया कि योग के माध्यम से हम अपनी गंभीर से गंभीर बीमारियों से भी बड़ी आसानी से निजात पा सकते हैं सिर्फ सुबह थोड़े से समय में योगा करने से अपने जीवन को सुखमय ढंग से जी सकते हैं ,इसी क्रम में ब्लॉक प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण तोमर के द्वारा युवाओं को और ग्रामीणों को नियमित रूप से योगा करने की शपथ दिलाई है , नेहरू युवा केंद्र कानपुर विकासखंड (सरसौल) से अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा द्वारा संबोधन में बताया की यह शिविर ग्रामीण /शहरी क्षेत्र में लगाया जाता है और युवाओं /ग्रामीणों को योग के प्रति जागरूक किया जाता है , सभी से प्रतिदिन योगा करने के लिए आग्रह किया, वहीं योग हमारी प्राचीन धरोहर है इसे हमारे प्रधानमंत्री जी योग की धर्म ध्वजा पूरे विश्व में फहरा दी है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से, खंड विकास अधिकारी निशांत राय, प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण तोमर, एडीओ पंचायत अशोक सचान,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अमित कुमार , ग्राम विकास अधिकारी पुनीत मिश्रा ,संजीव तिवारी ,अरुण कुशवाहा ,रवि , ध्रुव , शिवम गौर ,भोला मनीष दिलीप भानु ,दीपाली , मनीसा, सुनीता ,आकांक्षा शुक्ला, ग्रामीणों के साथ आम जनमानस और विभिन्न युवा मंडल के सदस्य उपस्थित रहे