विश्व योग दिवस के उपलक्ष में प्रतिदिन योग करने का लिया गया संकल्प

0
75
Oplus_131072

सरसौल,कानपुर। विकासखंड स्थित 21 जून 2024 को ऊषा पापुलर इंटर कालेज बौसर में योग दिवस पर योगा कराया गया विश्व योग दिवस के मौके पर युवाओ ने योग किया विद्यालय संचालक वी पी विद्यार्थी ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारे जीवन मे योग की बहुत ही महत्व है योग करने से हमारा शरीर निरोगी रहता हम सब से यही अपील करते है कि आप सभी नियमित योग अवश्य करे वही विद्यालय के अध्यापक एस एस प्रजापति जी ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज योग पूरे विश्व मे मनाया जा रहा है हम आप सबसे यही कहेंगे कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए हमे दैनिक योग करना चाहिए रोटरी क्लब ऑफ विराट कानपुर के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिक्षकों संग विद्यार्थियों ने भी योग किया। इसी दौरान विद्यालय कि अध्यपिका स्वप्निल विद्यार्थी ने योग साधकों को योग की क्रिया करवाते हुए बीमारियों से दूर रहने का संदेश दिया, उन्होंने कहा कि योग से न केवल शरीर और मन स्वस्थ्य रहता है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ,प्रधानाचार्य वी पी विद्यार्थी, एस एस प्रजापति, प्रांजुल कुमार, पवन दुबे, अनिल साहू, श्याम सुन्दर, प्रभा साहू, पिंकी, प्रकाशिनी, प्रिया, अनन्त मिश्रा, यश राजपूत, सूरज, सूरज कुशवाहा, सत्यम,निखिल, संस्कार,अक्षय आदि युवा उपस्थित रहे ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here