अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : नियमित योग से निरोग रहने का लिया संकल्प

0
50
Oplus_131072

कानपुर। भारत और भारतीय संस्‍कृति में योग का प्रभाव और महत्‍व तो जगजाहिर है। यूं तो सदियों से अपने देश में आम और खास सभी लोग योग करते चले आ रहे हैं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर पर योगा के रूप में विकसित और पल्‍लवित होने के बाद आज योग जिंदगी जीने की एक नई कला के रूप में देखा और समझा जा रहा है। यही वजह है कि भारतीय योग को योगा डे के रूप में अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली है। ऑर्डिनेंस क्लब अरमापुर स्टेट कानपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की उपलक्ष में एडवांस वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर, स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री कानपुर एवं फील्ड गन फैक्ट्री कानपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा मिलकर संयुक्त रूप से योग अभ्यास का अद्भुत कार्यक्रम किया गया। दिसंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता मिलने के उपरांत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम 2015 से निरंतर मनाया जा रहा है, इससे पहले एडवांस वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेश चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा आजकल के दौर में हमारी जिंदगी भागदौड़ भरी है। सुख सुविधाओं के लिए और धनोपार्जन के लिए अधिकतर लोग रेस में लगे हैं। उनके पास खुद के लिए समय नहीं है। व्यस्तता का मतलब यह नहीं कि हम अपने स्वास्थ्य से समझौता कर लें। कई बार सामान्य रूप से चल रहे तीवन में अचानक से ब्रेक लगता है और किसी न किसी बीमारी के कारण हमारी जिंदगी दवाओं की मोहताज हो जाती है। बीमारियों से दूर रहने के लिए हमें विटामिन, प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर डाइट लेनी चाहिए। साथ ही हमें अच्छी नींद भी लेनी चाहिए। योग दिवस के कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडवांस वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड के निर्देशक ए के मौर्या, विश्वजीत प्रधान, स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री के कार्यकारी निदेशक राजीव शर्मा, महाप्रबंधक आरके सिंह उप महाप्रबंधक सौरभ मिश्रा के साथ मिलकर अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने योग दिवस के कार्यक्रम में बाढ़ चढकर भाग लिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here