एक्शन में कानपुर पुलिस, दारोगा की कार को एसीपी ने कर दिया सीज

0
50
Oplus_131072

कानपुर। अक्सर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस एक बार फिर चर्चा में है। कानपुर का एक दारोगा अपनी बिना नंबर की और काली फिल्म चढ़ी कार के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। वाहन सवारों को नसीहत देते हुए, धड़ाधड़ चलान करने में जुटे थे। इसी दौरान काली फिल्म चढ़ी कार को देखकर दारोगा जी ने युवक को रोक लिया। युवक ने दारोगा की कार की तरफ इशारा किया कि आप की कार में भी नंबर नहीं है और काली फिल्म चढ़ी है। इस बात पर दारोगा भड़क गए और अभद्रता करने लगे। दारोगा ने युवक की कार का 5 हजार का चालान कर दिया। युवक ने दारोगा की कार का वीडियो बनाकर अधिकारियों से शिकायत की। इसके साथ ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अधिकारियों से शिकायत करने पर दारोगा मौके से खिसक गए। आलाधिकारियों के आदेश पर एसीपी ने दारोगा की कार को सीज कर दिया। इसके साथ ही इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। पनकी थाना क्षेत्र के भौती तिराहे पर मंगलवार शाम पनकी औद्योगिक क्षेत्र के चौकी प्रभारी पुष्पराज सिंह, दारोगा सौरभ सिंह और सिपाहियों के साथ चार पहिया वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। दारोगा पुष्पराज सिंह युवक की कार रोककर काली फिंल्म उतारने को कहा। पीड़ित युवक कथित पत्रकार है। युवक ने दारोगा की कार की तरफ इशारा किया। इसपर दारोगा नियम-कानून का पाठ पढ़ाने लगे। इसी बीच पुष्पराज ने दारोगा सौरभ सिंह से युवक का चालान काट दिया। युवक ने वरिष्ठ अधिकारियों से दारोगा की शिकायत की, तो इसी बीच दारोगा सिपाहियों के साथ अपनी कार छोड़कर खिसक गए। इसके बाद अधिकारियों के आदेश पर एसीपी पनकी तेज बहादुर सिंह और थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। एसीपी ने दारोगा पुष्पराज की कार को सीज कर दिया। इसके साथ ही इस मामले की जांच एसीपी पनकी को सौंपी गई है।

देखे वीडियो।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here