बन्द घर से उठी दुर्गन्ध की सूचना पुलिस को पड़ोसियों ने दी विकलांग युवक की चार दिन पूर्व हुई मौत का शव कब्जे में लिया

0
53
Oplus_131072

उन्नाव।बांगरमऊ नगर के मोहल्ला पन्नी टोला निवासी प्रमेश 30 वर्ष पुत्र उमेश कुमार दोनों पैरों से दिव्यांग था। उसके मां-बाप की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है। जबकि छोटा भाई राजू और बड़ा भाई पिंकू दिल्ली में रहकर मजदूरी कर रहे हैं। दिव्यांग युवक अपने घर में अकेला रहता था। मोहल्ले के नागरिकों ने उसे आखिरी बार बीते रविवार को देखा था।आज़ गुरुवार को दिव्यांग प्रमेश कुमार के घर से भीषण दुर्गंध उठने लगी। तब नागरिकों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया और प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे और दिव्यांग के घर का दरवाजा खुलवाया। पुलिस को दिव्यांग का शव घर के अंदर बेड पर पड़ा मिला। पुलिस के अनुसार दिव्यांग की करीब चार दिन पहले मौत हो चुकी है। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नजर नहीं आए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। मोहल्ले के लोगों ने घटना की सूचना मृतक के दोनों भाइयों को दे दी है। पुलिस की सूचना पर जिले से पहुंची फोरेंसिक जांच टीम ने घटनास्थल की सघन जांच की जांच टीम में खोजी कुत्ता ब्लूई के साथ उपनिरीक्षक ज्ञान सिंह और मुख्य आरक्षी धीरेंद्र प्रताप तथा आरक्षी सतेंद्र कुमार शामिल थें। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु का कारण पता चल सकेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here