कानपुर।नगर में वरिष्ठ पत्रकार के सांसद बनने के बाद अब कानपुर की सीसामऊ विधानसभा की सीट को एक वरिष्ठ पत्रकार विधायक के तौर पर मिल सकता है,वो कोई और नहीं है बल्कि 26 वर्षों से पत्रकारिता जगत में सेवा दे रहे और पत्रकारों के सुख-दुख के साथी वरिष्ठ पत्रकार अवनीश दीक्षित है।कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को बीजेपी इस बार सीसामऊ उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बना सकती है। अवनीश दीक्षित ने बताया कि उन्होंने सीसामऊ क्षेत्र से अपनी दावेदारी कर दी है, पिछले कई दिनों से दिल्ली में डेरा भी जमाए हुए थे। सीसामऊ से टिकट की दावेदारी गुपचुप तरीके से कर चुके हैं। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से विधायक इरफान सोलंकी को न्यायालय के द्वारा सात साल की सजा होने के बाद यह तय हो गया है कि सीसामऊ विधानसभा में उपचुनाव होगा।
अवनीश दीक्षित ने यह भी बताया कि उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी बीजेपी से आती है ऐसे में टिकट के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है। सूत्रों की मानें तो अभी फिलहाल प्रत्याशियों की जोर आजमाइश चल रही है पार्टी जिसको टिकट देगी उसको पूरी जोरदार तरीके से चुनाव लड़ाया जाएगा इसके लिए सभी लोग एकजुट होकर कार्य करेंगे। अवनीश दीक्षित ने दिल्ली में गुपचुप तरीके से पार्टी में अपनी पैठ बनाई है इसको लेकर जबरदस्त चर्चा भी है।
कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी भी पिछले कई दशकों तक पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े रहे हैं ऐसे में बीजेपी वरिष्ठ पत्रकार पर भरोसा कर सकती है।