उन्नाव।बांगरमऊ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने आज बुधवार को पुलिस बल के साथ नगर के लखनऊ मार्ग चौराहे से गुजर रहे सभी वाहनों की सघन जांच का अभियान चलाया। उन्होंने एक मजिस्ट्रेट लिखी लग्जरी कार में लगी लालबत्ती उतरवाकर उसका चालान कर दिया।क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया के नेतृत्व मे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने जांच के दौरान करीब एक दर्जन छोटे-बड़े भार वाहनों को रोका और उनमें लगा प्रेशर हॉर्न उतरवा दिया। वहीं रजिस्ट्रेशन आदि प्रपत्रों के अभाव में कई वाहनों का चालान भी किया। जांच के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने एक लग्जरी कार पर मजिस्ट्रेट लिखा देखा। यही नहीं बल्कि कार की छत पर लालबत्ती और हूटर भी लगा हुआ था। उन्होंने कार रोककर उसका चालान काट दिया। साथ ही कार में लगी लालबत्ती और हूटर भी उतरवा दिया। कोतवाली पुलिस द्वारा अचानक शुरु किया गया की वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।